Loading the player...


INFO:
जयपुर में खुद की चोरी हुई कार दिखी तो बदमाशों को पकड़ने के लिए मालिक बोनट पर लटक गया। बदमाश भी बचने के लिए कार को तेज रफ्तार में भगा ले गए। इस दौरान कार मालिक करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटका रहा। दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास गाड़ी को झटका देकर बदमाशों ने कार मालिक को नीचे गिरा दिया और फरार हो गए। कार मालिक ने वैशाली नगर थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। करीब 12 दिन की मशक्कत के बाद... | Rajasthan Jaipur Vaishali Nagar Car Robbery Case जयपुर में चोरी हुई कार दिखने पर बदमाशों को पकड़ने के लिए मालिक बोनट पर लटक गया। बदमाश भी बचने के लिए तेज रफ्तार कार के बोटन पर मालिक को लटके हुए अपने साथ ले गए।
Jaipur Car Robbery Video; Theft Vs Himmat Singh Nathawat | चोरी हुई कार दिखी तो बोनट पर लटका मालिक, VIDEO: बदमाशों ने 80 की स्पीड में भगाई गाड़ी, 200 मीटर दूर पुलिया के पास गिराकर भागे - Jaipur News | Dainik Bhaskar